उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में हिमस्खलन और मलावा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,बीआरओ जुटा मार्ग खोलने में
उत्तरकाशी।।जनपद में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कल देर शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास हिमस्खलन तथा मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया गंगनानी से डबरानी के बीच लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर और बर्फ की चट्टान गिर रही हैं। मौसम विभाग द्वारा भी भारी बारिश तथा बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया था।वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने आम नागरिकों एवं पर्यटकों से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ऐतिहातन सफर करने की अपील की है।साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने लोगों से कहा कि मौसम ठीक होने तक जो जहां वे वहीं सुरक्षित स्थानों पर बने रहें, किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु 112 नंबर पर डायल करें।वहीं बीआरओ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में आए मलवे एवं बर्फ को हटाने के कार्य में जुटा है।
No comments:
Post a Comment