गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने किया जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, राज्य सरकार के द्वारा युवा कल्याण विभाग के निमित्त युवाओं को सांस्कृतिक नृत्य, लोक गीत, लोक कलाकारी, एकांकी नाटक जेसे प्रतिभाओ से जनपद के सभी ब्लाकों के बालक बालिकाओं द्वारा कला प्रस्तुति दिखाई जाएगी, जिसमे युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहन किया जा रहा है , प्रथम द्वितीय विजेता टीम को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया जाएगा,
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को स्वरोजगार के साथ साथ कोशल बना रहीं हैं, सरकार लगातार युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, मैं सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, सविता भट्ट, जगमोहन रावत,विजयपाल मखलोगा ,सुकेश नौटियाल,महावीर चौहान,देशराज आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment