भीषण सड़क हादसा बस खाई में गिरी कई लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू टीमें जुटी राहत और बचाव कार्य में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 4, 2024

भीषण सड़क हादसा बस खाई में गिरी कई लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू टीमें जुटी राहत और बचाव कार्य में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

भीषण सड़क हादसा बस खाई में गिरी कई लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू टीमें जुटी राहत और बचाव कार्य में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश 




अल्मोडा।।बराथ-किनाथ गौलीखाल से रामनगर जाने वाली बस सुबह लगभग 8:45 बजे कुप्पी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रामगंगा 10 मीटरसड़क से नीचे खाई गिर गई।  बस35 से 40 लोगों की मौत की अपुष्ट खबर प्राप्त हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दिवाली,भैयादूज त्यौहार व क्रिकेट मैच इत्यादि खेलकर गाँव से रामनगर व अन्यत्र शहरों के लिए लौट रहे सवारियों से बस ख़च्चाखच भरी हुई थी,जो अचानक कुप्पी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 35 से 40  लोगों की मौत की खबर के साथ साथ कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है  घायलों को नजदीकी अस्पताल व रामनगर रेफर किया गया है । फिलहाल रेस्क्यू एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और  बचाव में जुटे  हुए है।





जानकारी के अनुसार  एक 42 सीटर बस नैनीडांडा के किराथ से रामनगर आ रही थी। इसी दौरान मर्चुला (कुपी बैंड) के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कई लोग बस से छिटककर दूसरी तरफ जा गिरेहादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, अल्मोड़ा पुलिस की टीम के साथ 5 इमर्जेंसी 108 एम्बुलेंस मौके पर हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। खबर यह भी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना पर गहरा दुःख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश है और मृतको के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।


घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए है।

No comments:

Post a Comment