उत्तरकाशी-झूला पुल से एक युवक ने लगाई छलांग,रेस्क्यू टीम खोजबीन में जुटी
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय मनकर्णिका घाट के पास झूला पुल के ऊपर से आज दिन करीब 2 बजे के लगभग एक युवक ने छलांग लगा दी। और युवक भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ,SDRF, QRT, मास्टर ट्रेनर आपदा सहित मौके पर पहुंचे और युवक की खोजबीन में जुट गए।शुरुवाती जानकारी के अनुसार युवक कहां का रहने वाला था क्या नाम पता था अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है फिलहाल रेस्क्यू टीम युवक की तलाश जोशियाड़ा झील सहित नदी में कर रही है।
पुलिस द्वारा युवक का बैग झूला पुल से बरामद किया गया। जिसमें रखें पहचान पत्र के माध्यम से उक्त व्यक्ति की पहचान संदीप लाल पुत्र प्रताप लाल, उम्र 27 वर्ष, ग्राम सौरा, तहसील भटवाडी का निवासी बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment