उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत पर हुए भूस्खलन के बाद सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक सूचना प्रसारित ,जिला और पुलिस प्रशासन ने गलत सूचना प्रसारित करने वालों को दी सख्त हिदायत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 28, 2024

उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत पर हुए भूस्खलन के बाद सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक सूचना प्रसारित ,जिला और पुलिस प्रशासन ने गलत सूचना प्रसारित करने वालों को दी सख्त हिदायत

उत्तरकाशी-वरुणावत पर्वत पर हुए भूस्खलन के बाद सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक सूचना प्रसारित ,जिला और पुलिस प्रशासन ने गलत सूचना प्रसारित करने वालों को दी सख्त हिदायत



उत्तरकाशी।।।जिला मुख्यालय  व आस-पास के क्षेत्रों में गत रात्रि को हुई अत्यधिक बारिश से रात्रि को वरुणावत पर्वत गोफियारा  की ओर से भूस्खलन हुआ। नीचे रियासी इलाकों में अफरा तफरी का माहौल  बना रहा लेकिन गनीमत यह रहा कोई नुकसान जनहानि या पशुहानि नहीं हुई और अब स्थिति सामान्य है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सख्त लिहाजे में कहा  कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना प्रसारित कर जन-जीवन को प्रभावित करने का गलत प्रयास न करें सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी में सैकड़ों वाहनों के मलबे में फंसने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है, जो कि असत्य और तथ्यहीन है।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी व आस-पास के क्षेत्रों में गत रात्रि को हुई अत्यधिक वर्षा के बाद अब स्थिति सामान्य है। लिहाजा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना प्रसारित कर जन-जीवन को प्रभावित करने का गलत प्रयास न करें। नहीं तो आपदा एक्ट में होगी कार्रवाई।




उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण उफनते नालों का पानी और मलवा सड़क पर आ जाने के कारण गोफियारा में सड़क पर पार्क किए गए कुछ दोपहिया वाहन मलवे में फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। प्रशासन के द्वारा एहतियान खतरे की आशंका वाले क्षेत्र को तुरंत ही खाली करा लिया गया था और पानी की निकासी व मलवे की सफाई का काम रात में ही शुरू कर गया था। इस क्षेत्र में कोई भी वाहन मलवे में नहीं दबा है और जान-माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। बीती रात जिला मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में लगभग 11 बजे अत्यधिक वर्षा होने के कारण नाले उफान पर आ गए थे। जिसके कारण गुफियारा, ज्ञानसू, मैणागाड, तेखला आदि क्षेत्रों में कुछ जगहों पर जलभराव होने व सड़क पर नालों से आया मलवा फैल जाने की सूचना मिली थी। प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर रात में ही तमाम जिम्मेदार अधिकारियों को जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में बुलाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अलर्ट करने के साथ ही किसी भी प्रकार की संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयार की गई थी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रात में आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों की बैठक लेकर इस बावत रणनीति व तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र में एसडीआएफ व प्रशासन की टीम को तैनात करने के आदेश दिए। इसके साथ ही प्रशासन की टीमें त्वरित कार्रवाई और लोगों को सतर्क करने व सुरक्षित स्थानों पर भेेजने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के द्वारा भी रात्रि में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को अलर्ट करने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई।





प्रशासन के द्वारा एहतियात बरतते हुए गोफियारा के निकटवर्ती जल संस्थान के परिसर से लगे क्षेत्र में रहने वाले लगभग 50-60 परिवारों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ ही वरूणावत की तलहटी में स्थित सभी इलाकों के लोगों को सतर्क कर दिया गया था। रात्रि को ही इस क्षेत्र में एसडीआरएफ सहित विभिन्न विभागों की टीमों को भेजकर स्थिति की निगरानी की जाती रही और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र को तैयार रखा गया था। गुफियारा के निकटवर्ती क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन होने के बाद भूस्खलन का मलवा पूर्व में वरूणावत उपचार के लिए लगवाई गई सुरक्षा रेलिंग में रूकने कारण मलवा आबादी वाले क्षेत्र में नहीं आया है। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन के द्वारा स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। वर्तमान में इस स्थान पर भूस्खलन नहीं हो रहा है। रात्रि को एहतियातन अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग अब अपने घरों को लौट आए हैं और नगर में जन-जीवन सामान्य है।


 

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस क्षेत्र में जन-जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत भूस्खलन एवं पत्थर-बोल्डर गिरने के कारण, प्रभाव तथा उक्त से प्रभावित होने वाले क्षेत्र आदि के विस्तृत सर्वेक्षण हेतु एक तकनीकी समिति गठित करते हुए इस समिति को आज सांय 4 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। समिति में उप जिलाधिकारी भटवाडी, उप निदेशक/भू-वैज्ञानिक जिला टास्क फोर्स उत्तरकाशी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि उत्तरकाशी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड उत्तरकाशी, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी वन प्रभाग उत्तरकाशी. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रतिनिधि, निरीक्षक एसडीआरएफ उत्तरकाशी, टीम लीडर एनडीआरएफ उत्तरकाशी तथा कनिष्ठ अभियन्ता जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी को शामिल किया गया है। समिति के द्वारा मौके पर जाकर प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण व सर्वेक्षण किया जा रहा है। समिति को भूस्खलन के कारण व प्रभाव के साथ ही वरूणावत पहाड़ी पर पूर्व में सुरक्षा हेतु लगायी गयी रेलिंग को हुए नुकसान तथा उपचार हेतु तत्कालिक एवं दीर्घकालीन उपाय आदि के सम्बन्ध में संयुक्त विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।



गंगोत्री  मार्ग सहित उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग पर यातायात सुचारू है।  इन मार्गाे पर कुछ जगहों पर मलवा  आने से रात्रि में यातायात अवरूद्ध हुआ था और आज सुबह मलवे को साफ कर यातायात बहाल कर दिया गया है। उधर  तेखला-महिडाण्डा  सड़क किमी 6 पर क्षतिग्रस्त हुई है जिसके पुनर्निर्माण का कार्य  गतिमान है।इस मार्ग पर जल्दी यातायात बहाल कर दिए जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

1235