Uttarkashi -भागीरथी नदी के तेज बहाव में बहे दो लोग रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों की तलाश जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 12, 2024

Uttarkashi -भागीरथी नदी के तेज बहाव में बहे दो लोग रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों की तलाश जारी

Uttarkashi -भागीरथी नदी के तेज बहाव में बहे दो लोग रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों की तलाश जारी



उत्तरकाशी ।।उत्तरकाशी डुंडा तहसील के अंतर्गत  बरसाली पट्टी नाकुरी शिव मंदिर के पास आज दिन करीब 1:20 बजे एक महिला व एक बच्ची  भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में बहे  महिला और बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया रेस्क्यू टीम के द्वारा नदी में खोजबीन जारी है आजकल भारी बरसात के कारण भागीरथी नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि  महिला और बालिका जिनका नाम कुमारी सोनम पुत्री सोबन सिंह श्रीमती राजेश्वरी देवी पत्नी जगमोहन सिंह ग्राम कुंसी (भाटू सेरा) जल भरने के लिए नदी किनारे गई लेकिन नदी का जलस्तर तेज होने के कारण महिला और बच्ची दोनों नदी में बह गए। फिलहाल रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों की तलाश जारी है। वहीं एस डीएम डुंडा भी घटनास्थल पर मौजूद है।वहीं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि चिन्यालीसौड़ से गोताखोरों को भी बुलाया गया है।




No comments:

Post a Comment

1235