uttarkashi-हिमखंड टूटने से गंगोत्री नेशनल पार्क चीड़वासा में 02 पर्यटक बहे,अस्थाई पुलिया भी बही पार्क रेंज अधिकारी ने दिखाई तत्परता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 4, 2024

uttarkashi-हिमखंड टूटने से गंगोत्री नेशनल पार्क चीड़वासा में 02 पर्यटक बहे,अस्थाई पुलिया भी बही पार्क रेंज अधिकारी ने दिखाई तत्परता

uttarkashi-हिमखंड टूटने से गंगोत्री नेशनल पार्क चीड़वासा में 02 पर्यटक बहे,अस्थाई पुलिया भी बही पार्क  रेंज अधिकारी ने दिखाई तत्परता



उत्तरकाशी।।गंगोत्री नेशनल पार्क चीडबासा नाले के उद्गम स्थल पर  हिमखण्ड टूटने और अत्यधिक बारिश होने  के कारण चीडबासा नाले पर बनी अस्थाई पुलिया बह गई। इस पुलिया के बहने के बाद  नाले को पार करते समय दो यात्री मोनू पुत्र किशोरी लाल, साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 31 वर्ष तथा सूरज पुत्र महावीर साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 23 वर्ष बह गए। जबकि उनका तीसरा साथी विकास पुत्र सुरेश उम्र 21 वर्ष  सुरक्षित है, जो वर्तमान समय मे गंगोत्री धाम में मौजूद है। विकास ने ही उक्त घटना की जानकारी पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट और गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों को कनखू बैरियर पर दी।उसके बाद रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने सक्रियता दिखाई और  बताया  कि पुलिया बहने के बाद भी दो लोग  नाले को पार कर रहे थे। जबकि कि पानी का बहाव काफी तेज था।लापरवाही के कारण नाले को पार करते हुए दो लोग बह गए।



रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने सूचित किया कि चीडवासा व भोजवासा में आज कुल लगभग 36 यात्री हैं। जो कि सकुशल है। चीडवासा नाले में सर्च व रेसक्यू का कार्य गतिमान है।बहे दोनों  लोगों की खोजबीन जारी है।

No comments:

Post a Comment

1235