Uttarkashi-घटिया गुणवत्ता के कारण 15 दिन भी नहीं टिक पाई सड़क की पेंटिंग, ग्रामीणों में आक्रोश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 24, 2024

Uttarkashi-घटिया गुणवत्ता के कारण 15 दिन भी नहीं टिक पाई सड़क की पेंटिंग, ग्रामीणों में आक्रोश


Uttarkashi-घटिया गुणवत्ता के कारण 15 दिन भी नहीं टिक पाई सड़क की पेंटिंग, ग्रामीणों में आक्रोश




उत्तरकाशी।। जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के सारी गांव को जोड़ने  वाले मोटर मार्ग की पेंटिंग 15 दिन में ही उखड़ गई। बताते चले कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से सरकार के द्वारा सारी गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में पेंटिंग कार्य के लिए बजट स्वीकृत हुआ और लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के द्वारा  सारी गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के 3किलोमीटर  में सड़क पेंटिंग का कार्य किया गया। लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण सड़क पर किया गया पेंटिंग कार्य 15 दिन में ही उखड़ गया और जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए जिससे ग्रामीणों में विभाग और ठेकेदार की प्रति भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से वर्षों बाद सारी गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर पेंटिंग का कार्य हुआ। लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण सड़क में की गई पेंटिंग का कार्य 15 दिन में उखड़ गया ग्राम प्रधान सोहन पाल रमोला सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से संबंधित विभाग और ठेकेदार के प्रति कार्यवाही करने की बात कही और सड़क पर पुनः पेंटिंग कर करवाने की मांग की है। 



No comments:

Post a Comment