उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक ने भू-धसाव की जद में आए 07 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किया विस्थापित
उत्तरकाशी।।जनपद में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भू-धंसाव की स्थिति बन गई है जिस कारण जनपद के नलूणा क्षेत्र में सड़क मार्ग बाधितहुआ है, वहीं बीते रोज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने नेताला के पीछे व मनेरी सिलकुरा में हुए भू-धंसाव का जायजा लिया तथा सारी-सौरा एवं अन्य जगहों में भू-धंसाव की सूचना मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने तत्काल जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी भटवाड़ी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की और भू-धंसाव के चलते मनेरी सिलकुरा में प्रभावित हुए 07 परिवारों को ऐतिहातन के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किए गए।गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने जनपदवासियों से आग्रह पूर्वक अपील की है कि बरसात के समय ज़रुरी हो तो ही घर से निकले तथा नदी, चट्टान के समीप बिल्कुल भी न जाएं।गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने बाबा काशी विश्वनाथ व मां गंगा से जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
No comments:
Post a Comment