उत्तरकाशी-सहस्त्रताल ट्रेक पर मौसम खराब होने पर फसा ट्रेकिंग दल,04 सदस्यों की मौत,जिलाधिकारी ने तत्काल एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना होने के दिए निर्देश,हेली सेवा की मांगी मदद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 5, 2024

उत्तरकाशी-सहस्त्रताल ट्रेक पर मौसम खराब होने पर फसा ट्रेकिंग दल,04 सदस्यों की मौत,जिलाधिकारी ने तत्काल एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना होने के दिए निर्देश,हेली सेवा की मांगी मदद

उत्तरकाशी-सहस्त्रताल ट्रेक पर मौसम खराब होने पर फसा ट्रेकिंग दल,04 सदस्यों की मौत,जिलाधिकारी ने तत्काल एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना होने के दिए निर्देश,हेली सेवा की मांगी मदद



उत्तरकाशी।।।सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गया 22 सदस्यों वाला एक  ट्रैकिंग दल मौसम  खराब के कारण सहस्त्रताल ट्रेक पर रास्ता भटक गया जिससे दल के 04  सदस्यों के मृत्यू होने और बाकी सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में  फंसने की खबर है। प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए जमीनी और हवाई रेस्क्यू अभियान संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ट्रैकरों को रेस्क्यू करने के लिए तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजे जाने हेतु एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय स्तर से तत्काल रेस्क्यू दलों को रवाना किये जाने के निर्देश दिए हैं।  जिलाधकारी ने फंसे ट्रेकर्स व मृतको के शवों को निकालने के लिए वायु सेना के माध्यम से हेली रेसक्यू अभियान संचालित करने के लिये भी उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है।




जिलाधिकारी ने इस घटना के संबंध में राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा सहित अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बारे में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी व टिहरी जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर  के साथ ही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और आइटीबीपी के अधिकारियों से भी विचार विमर्श कर इन सभी विभागों व संगठनों में  उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू करने में दक्ष  लोगों की साझा टीम बना कर रेस्क्यू अभियान संचालित करने की कार्रवाई की तैयारियां की जा रही है। जिले के अनुभवी और विशेषज्ञ रेस्क्यु टीम जिसमे पुलिस, एसडीआएफ आदि संगठनों के जवानों के साथ ही इस ट्रैक रुट की जानकारी रखने वाले लोग भी सम्मिलित हैं, बुधवार के तड़के ही घटना स्थल के लिए रवाना होंगी।


जिलाधिकारी ने बताया है कि अध्यक्ष, ट्रैकिंग ऐजेन्सी, उत्तरकाशी एवं गाईड राजेश ठाकुर द्वारा आज सांय को  अवगत कराया गया था कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल  जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य  और तीन स्थानीय गाईड  शामिल थे, को गत 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना करवाया गया था। इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। सम्बन्धित ट्रैकिंग ऐजेंसी ने खोजबीन करने पर  इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना देते हुए ट्रैक में फंसे 13 सदस्यों को शीघ्र रेस्क्यू किये जाने का अनुरोध किया गया है।

इस बावत केंद्रीय रक्षा मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव को एयर रेस्क्यू और राज्य के एसडीआरएफ के कमांडेंट को जमीनी रेस्क्यू अभियान में  सहयोग हेतुपत्र भेजकर जिलाधिकारी ने कहा है कि सहस्त्रताल लगभग 4100-4400 मीटर की ऊचॉई पर  है और घटना स्थल जनपद उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित है। दल के शीघ्र रेस्क्यू किये जाने हेतु उत्तरकाशी एवं घनसाली (टिहरी) की तरफ से उच्च हिमालय रेस्क्यू टीम भेजते हुये तत्काल रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है। 

जिलाधिकारी ने बताया है कि ट्रैकिंग एसोसिएशन द्वारा सिल्ला गाव से भी लोगों को मौके ओर भेजे जाने की सूचना दी गई है। टिहरी जिले से भी पुलिस व  वन विभाग का दल घटनास्थल के लिए भेजे जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

No comments:

Post a Comment

1235