उत्तरकाशी-IFWJ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर जनपद मुख्यालय में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुनील थपलियाल का हुआ भव्य स्वागत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, June 3, 2024

उत्तरकाशी-IFWJ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर जनपद मुख्यालय में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुनील थपलियाल का हुआ भव्य स्वागत

उत्तरकाशी-IFWJ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर जनपद मुख्यालय में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुनील थपलियाल का हुआ भव्य स्वागत



उत्तरकाशी।।।जिला पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने देश के सबसे पुराने  संगठन IFWJ के जयपुर राजस्थान में हुए चुनाव में उत्तरकाशी जनपद के पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुनील थपलियाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुँचने पर भव्य स्वागत किया और पत्रकारों ने फूलमाला पहनाकर सुनील थपलियाल को सम्मानित किया।


बताते चले कि  विगत  30 अप्रैल को आईएफडब्ल्यूजे का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर राजस्थान में हुआ था। जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सुनील थपलियाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जो कि  उत्तरकाशी व राज्य के लिए गर्व की बात है। जिला पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने IFWJ आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय कार्यकारणी का आभार जताते हुए। सुनील थपलियाल का उत्तरकाशी मुख्यालय में भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर  जिला पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ रामचन्द्र उनियाल, उपाध्यक्ष बलबीर परमार,कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़, ,वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा,कृष्णा राणा, महावीर राणा,मदन पैन्यूली, अरविंद थपलियाल, दीपक नौटियाल, सुभाष ,शंकर गुसाई ,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे  जबकि जिला सूचना कार्यालय में प्रभारी सूचना अधिकारी कीर्ति पंवार, प्रभात शुक्ला,अभिषेक चौहान ,पत्रकार मुकेश जगमोहन चौहान आदि ने फूलमाला राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

1235