uttarkashi-जनपद का ऐसा सरकारी एलोपैथिक अस्पताल जो दुकान के एक कमरे में हो रहा संचालित,किराया न देने पर मकान मालिक ने लगाया ताला ,डॉक्टर सड़क पर चला रहे अस्पताल
उत्तरकाशी ।।जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किस कदर खराब है ये तस्वीरें बयां कर रही है स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के कारण उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ आराकोट बंगाण क्षेत्र का राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय टिकोची पिछले 5 सालों से एक दुकान के कमरे में चल रहा है।लेकिन बड़ी बात मकान मालिक को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले लंबे समय से किराया न देने पर मकान मालिक ने दुकान में संचालित हो रहे सरकारी एलोपैथिक अस्पताल में ताला लगा दिया। तो मजबूरन डॉक्टर को अस्पताल सड़क पर चलाना पड़ रहा है। डॉक्टर सड़क के किनारे कुर्सी मेज डालकर ओपीडी चला रहे हैं।और मरीजों को देख रहे है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है उत्तरकाशी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किस कदर खराब है यह सरकारी एलोपैथिक अस्पताल टिकोची में देखा जा सकता है।जो सड़क पर चल रहा है सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर नवीन का कहना है कि हमने कई बार मकान के किराए के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप में बताया है लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। और मकान मालिक ने अस्पताल में ताला लगा दिया मजबूरन हमें मरीजों को सड़कों पर देखना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आराकोट में 2018 में आई विनाशकारी आपदा में अस्पताल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था।तब से एलोपैथिक अस्पताल एक किराए कमरे में संचालित हो रहा पिछले कई वर्षों से भवन मालिक को विभाग द्वारा भवन के किराए का भुगतान नही किया जा रहा था जिस कारण मजबूर होकर भवन मालिक को राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय टिकोची में तालाबंदी करनी पड़ी। क्षेत्र के लोगों ने टिकोची सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए शासन प्रशासन से मांग की है।
No comments:
Post a Comment