कूड़े का ऐसे हो रहा निस्तारण नगर क्षेत्र में आग लगाकर कूड़े को किया जा रहा नष्ट, एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, April 2, 2024

कूड़े का ऐसे हो रहा निस्तारण नगर क्षेत्र में आग लगाकर कूड़े को किया जा रहा नष्ट, एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां


कूड़े का ऐसे हो रहा निस्तारण नगर क्षेत्र में आग लगाकर कूड़े को किया जा रहा नष्ट, एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां




उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी बाडाहाट नगर पालिका कूड़े का इस प्रकार निस्तारण कर रही है।कूड़े में आग लगाकर कूड़े को जलाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अब तक पालिका के पास कूड़ा निस्तारण के लिए  स्थाई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण जनपद मुख्यालय में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर  में आग लगाकर कूड़े को जलाया जा रहा है। और नगरपालिका  के द्वारा एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बाडाहाट नगर पालिका लंबे समय से स्थाई कूड़ा डंपिंग की समस्या से जूझ रहा है।लम्बे समय से  नगर पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं बना पाया है।जिस कारण कूड़े को आग के हवाले किया जा रहा है हालांकि आजकल पालिका प्रशासक के अधीन है लेकिन पालिका में बैठे प्रशासक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।




वही बाड़ाहाट नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कहना है कि   कूड़े में आग बाहरी व्यक्तियों द्वारा लगाई जाती है। लेकिन कूड़ा निस्तारण की पूरी जिम्मेदारी पालिका की  है। लोगों का कहना है कि आखिर कूड़े को आग के हवाले क्यों किया जा रहा है।कार्रवाई के नाम पर पालिका में बैठे जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

1235