लोकनिर्माण विभाग का कारनामा मोटर पुल ब्लॉक कॉलम में बड़े बड़े पत्थर के साथ मिला रहा सीमेंट कंक्रीट कैसे टिकेगा मोटर पुल ,जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, April 1, 2024

लोकनिर्माण विभाग का कारनामा मोटर पुल ब्लॉक कॉलम में बड़े बड़े पत्थर के साथ मिला रहा सीमेंट कंक्रीट कैसे टिकेगा मोटर पुल ,जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह

लोकनिर्माण विभाग का कारनामा मोटर पुल ब्लॉक कॉलम  में बड़े बड़े पत्थर के साथ मिला रहा सीमेंट कंक्रीट कैसे टिकेगा मोटर पुल ,जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह 






उत्तरकाशी।।। जनपद के सुदूरवर्ती पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आराकोट बंगाण के कोठीगाड पर 9 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले एकमात्र मोटर पुल पर लोक निर्माण विभाग पुरोला द्वारा सुरक्षात्मक कार्य करवा जा रहा है।लेकिन अब जो तस्वीर सामने आई है वह चोकाने वाली है।मोटर पुल सुरक्षात्मक निर्माण कार्य में ब्लॉकों में बड़े-बड़े पत्थर भरकर उसके ऊपर कंक्रीट सीमेंट मिलाया जा रहा है।जिसको हम तस्वीरों में साफ देख सकते है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि  यह कैसा सुरक्षात्मक कार्य है ऐसे में कैसे टिक पाएगा मोटर पुल जब इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग पुरोला के सहायक अभियंता से बातचीत की गई तो उन्होंने भी स्वीकार किया है की पुल सुरक्षा निर्माण कार्य  में अनियमितता हो रही है जिसको सुधारा जाएगा लोगों का कहना है कि आखिर लोक निर्माण विभाग पुरोला क्यों लापरवाह बना हुआ है और सरकारी धन का इस प्रकार से दुरुपयोग कर रहा है।।






पूर्व में भी क्षेत्र के लोगों ने इसी मोटर पुल पर हो रहे घटिया सुरक्षात्मक कार्य पर सवाल खड़े किए हैं।क्षेत्र के लोगों का कहा कि लोक निर्माण विभाग रेता में मिट्टी मिलाकर मोटर पुल पर सुरक्षात्मक कार्य करवा रहा है जिससे निकट भविष्य में घटिया कार्य के कारण पुल पर खतरा हो सकता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया  लेकिन लोक निर्माण विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है क्षेत्र के लोगों में भारी रोष और विभाग से मांग की है कि जितना भी घटिया सुरक्षात्मक कार्य मोटर पुल पर हुआ है उसको तुड़वाकर पुनः मानक के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य किया जाए।लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जब दूरभाष पर बातचीत हुई तो उस समय अधिकारियों का कहना है कि मोटर पुल पर हो रहा सुरक्षात्मक कार्य मानकों के अनुसार हो रहा है । लेकिन फिर से मोटर पुल सुरक्षात्मक  कार्यों में ब्लॉक कॉलम में बड़े-बड़े पत्थर भरे जा रहे हैं। आखिर कैसे टिकेगा मोटर पुल

No comments:

Post a Comment

1235