मोटर पुल सुरक्षात्मक कार्य पर क्षेत्र के लोगों ने खड़े किए सवाल ,रेता में मिट्टी मिलाकर किया जा रहा सुरक्षात्मक कार्य क्षेत्र के लोगों में विभाग के खिलाफ भारी रोष,9 ग्राम पंचायतों को जोड़ता है मोटर पुल
उत्तरकाशी।। जनपद के सुदूरवर्ती पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आराकोट बंगाण के कोठीगाड पर 9 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले एकमात्र मोटर पुल पर लोक निर्माण विभाग पुरोला सुरक्षात्मक कार्य करवा रहा है।क्षेत्र के लोगों ने मोटर पुल पर हो रहे घटिया सुरक्षात्मक कार्य पर सवाल खड़े किए हैं।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग रेता में मिट्टी मिलाकर मोटर पुल पर सुरक्षात्मक कार्य करवा रहा है जिससे निकट भविष्य में घटिया कार्य के कारण पुल पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया है लेकिन लोक निर्माण विभाग पुरोला इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है क्षेत्र के लोगों में मामले को लेकर भारी रोष है और विभाग से मांग की है कि जितना भी घटिया सुरक्षात्मक कार्य मोटर पुल पर हुआ है उसको तुड़वाकर पुनः मानक के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य किया जाए।
लोक निर्माण विभाग पुरोला के अधिकारियों से जब दूरभाष पर बातचीत हुई तो अधिकारियों का कहना है कि मोटर पुल पर हो रहा सुरक्षात्मक कार्य मानकों के अनुसार चल रहा है। अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग पुरोला का कहना है कि यदि मोटर पुल पर सुरक्षात्मक कार्य मानकों के अनुसार नहीं चल रहा है तो इस पर जांच की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि मोटर पुल पर 20 लाख की लागत से सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है सुरक्षात्मक कार्य कार्य पूरे तरीके से मानकों के अनुसार हो रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर हम तस्वीरें देखें तो कुछ ओर ही बयां कर रही है। फिलहाल मामले में जांच का विषय है।
No comments:
Post a Comment