उत्तरकाशी-पुलिस साइबर टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के मोबाइल फोन किए बरामद,पुलिस अधीक्षक ने साइबर टीम सरहाना की - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, February 27, 2024

उत्तरकाशी-पुलिस साइबर टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के मोबाइल फोन किए बरामद,पुलिस अधीक्षक ने साइबर टीम सरहाना की

उत्तरकाशी-पुलिस साइबर टीम ने करीब 10 लाख की कीमत  के मोबाइल फोन किए बरामद,पुलिस अधीक्षक ने साइबर टीम सरहाना की




उत्तरकाशी ।।जनपद पुलिस की साइबर/SOG की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं। बरामद मोबाइल फोन को आज  पुलिस अधीक्षक  अर्पण यदुवंशी  द्वारा फोन स्वामियों को वापस लौटाये।पुलिस अधीक्षक द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम की कार्य की सराहना की गई।




पुलिस उपाधीक्षक  प्रशान्त कुमार पर्यवेक्षण में  एसओजी/साइबर प्रभारी  प्रकाश राणा के नेतृत्व में  पुलिस की साइबर टीम द्वारा मोबाईल फोनों की रिकवरी की गयी पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना/कोतवाली पर कई लोगों के मोबाइल  फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती थी। जिनकी रिकवरी के लिए साइबर की टीम को निर्देश दिये गये थे। साइबर टीम द्वारा रिकवर किये गये 40 मोबाइल को  पुलिस द्वारा वापस लौटाया गया है। आजकल बहुत सी आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है। किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।

No comments:

Post a Comment

1235