उत्तरकाशी-सहायक उप निरीक्षक आइटीबीपी गोविंद सिंह भंडारी को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित
उत्तरकाशी।। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के 15 हिमवीरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया सराहनीय सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति ने आईटीबीपी के 12 अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित करने घोषणा की । जिसमें उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल जुणगा गांव के निवासी गोविंद सिंह भंडारी 46 बटालाइन उप निरीक्षक आइटीबीपी का नाम भी शामिल है। बताते चलें गोविंद सिंह भंडारी पिछले 40 वर्षों से आइटीबीपी पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वर्तमान में रायबरेली उत्तर प्रदेश में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं गोविंद सिंह भंडारी ने अपनी सेवाएं पंजाब ,अरुणाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर आदि राज्यों में दी है इनकी सराहनीय सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से अलंकृत किया।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित आइटीबीपी के तीन अधिकारियों में उप महा निरीक्षक आइटीबीपी अश्वनी कुमार डोगरा ,उप महा निरीक्षक रणवीर सिंह, सेकंड इन कमांडेड विक्रम सिंह राणा का नाम शामिल है, इसके अतिरिक्त सराहनीय सेवाओं के लिए आईटीबीपी के 12 अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया जिसमें उत्तरकाशी जनपद के गोविंद सिंह भंडारी का नाम भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment