उत्तरकाशी- नवनिर्मित विकासखंड भवन का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ किया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, January 24, 2024

उत्तरकाशी- नवनिर्मित विकासखंड भवन का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के साथ किया

उत्तरकाशी- नवनिर्मित विकासखंड भवन का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख  विनीता रावत ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में  पूजा-अर्चना के साथ किया



उत्तरकाशी।।जनपद के सीमान्त विकासखंड भटवाड़ी में  भगवान श्रीराम की मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय भटवाड़ी में नवनिर्मित विकासखंड भवन का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने रिवन काटकर पूरे विधि-विधान एवं  पूजा अर्चना कर किया । बताते चले 158. 10 लाख की लागत से विकास खंड भटवाड़ी कार्यालय हेतु अनावासीय भवन निर्माण राज्य वित्त पोषित योजना के अंतर्गत किया गया लंबे समय से भटवाड़ी विकासखंड  कार्यालय की मांग थी जो  ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के कार्यकाल में पूरी हुई इस अवसर  पर सदस्य क्षेत्र पंचायतगण,प्रधानगण महिला मंगल दल युवक मंगल दल, खण्ड विकास अधिकारी डॉ अमित ममगांई, सहायक खंड विकास अधिकारी कैलाश चंद् रमोला समस्त अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

1235