uttarkashi-गंगोत्री,हर्षिल,धराली, में साल की पहली बर्फबारी, काश्तकारों के खिले चेहरे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, January 17, 2024

uttarkashi-गंगोत्री,हर्षिल,धराली, में साल की पहली बर्फबारी, काश्तकारों के खिले चेहरे

uttarkashi-गंगोत्री,हर्षिल,धराली, में साल की पहली बर्फबारी, काश्तकारों के खिले चेहरे





उत्तरकाशी।।जनपद के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम, हर्षिल, मुखबा,धराली ,सुखी, झाला आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर साल की पहली बर्फबारी हो रही है। जिससे काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं। क्योंकि लंबे समय से जनपद में बर्फबारी और बारिश नहीं हो रही थी और आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कहीं न कहीं फसलों के लिए यह बर्फबारी काफी लाभदायक मानी जा रही है। वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो कल सुबह तक अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।साथ ही निचले क्षेत्रों में आज दिन से ही आसमान में बादल छाए हुए है। और बारिश होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है।साथ ही मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई थी कि जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वह सटीक साबित हो रही है वही पिछले लंबे समय से जनपद में बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड पड़ रही है। आज ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने से लोगों को सूखी ठंड से निजात मिलेगी। 





No comments:

Post a Comment

1235