उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी हिदायत, जिला योजना मद में स्वीकृत धनराशि का समय से करें सद्पयोग, निर्माण कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ सेवा में व्यवधान की जाएगी संस्तुति - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 20, 2024

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी हिदायत, जिला योजना मद में स्वीकृत धनराशि का समय से करें सद्पयोग, निर्माण कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ सेवा में व्यवधान की जाएगी संस्तुति

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी हिदायत, जिला योजना मद में स्वीकृत धनराशि का समय से करें सद्पयोग, निर्माण कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ सेवा में व्यवधान की जाएगी संस्तुति



उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सभी विभागों के अधिकारियों को जिला योजना की मदों में स्वीकृत धनराशि का समय से सदुपयोग सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए कहा है कि सभी विभाग निर्माण कार्यों की प्रगति का ब्यौरा फोटोग्राफ्स सहित एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने विभागों को आगाह किया कि तय समय में अपेक्षित प्रगति न दिखाने वाले विभागों से धनराशि वापस लेकर अन्य विभागों को दी जाएगी।विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अनधिकृत रूप से मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि सक्षम स्तर से पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय से बाहर जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सेवा में व्यवधान की संस्तुति की जाएगी।




जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, सिंचाई, वन, पर्यटन आदि विभागों को जिला योजना की मदों में स्वीकृत योजनाओं को समय से पूरा करने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। आजीविका संवर्द्धन की योजनाओं पर भी विशेष फोकस किए जाने की अपेक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी भी इन कार्यों की समीक्षा करेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के द्वारा जिला योजना की मद से लाभर्थियों के वितरण हेतु क्रय की जाने वाली सामग्री का अनिवार्य रूप से उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित कराया जाय। योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री एवं  अनुदान आदि का वितरण जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी भी इसकी निगरानी करेंगे।बैठक में जिला सेक्टर के साथ ही राज्य सेक्टर, वाह्य सहायतित योजनाओं, 30 सूत्री कार्यक्रम, 20 सूत्री कार्यक्रम आदि की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा कर समयबद्ध रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन कर स्वीकृत धनराशि का समय से उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 



बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन , प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, जिला विकास अधिकारी सुधा तोमर, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलवीर सिंह राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235