uttarkashi-चरखी पर बैठने के लिए जमकर चले लात घुसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 23, 2024

uttarkashi-चरखी पर बैठने के लिए जमकर चले लात घुसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


uttarkashi-चरखी पर बैठने के लिए जमकर चले लात घुसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 


उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय रामलीला मैदान में आयोजित माघ मेलें में देर शाम तक चरखी चलाई जा रही है जिसके चलते भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। चरखी पर बैठेने के समय लाइन में लगे कुछ युवक आपस मे भिड़ गए जिनके बीच काफी देर तक हाथापाई लात घुसे खूब चले। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर  जमकर वायरल हो रही है। काफी देर तक जब मारपीट होती रही तो पुलिस ने चरखी को रोककर कर शरारती युवकों को पकड़ कर मेला चौकी ले गए।मारपीट के दौरान चरखी में खड़ी लड़कियों को भारी परेशानी का सामना इस दौरान करना पड़ा।वहीं मार पिटाई का यहा वीडियो शोशल मीडिया जमकर वाइरल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

1235