उत्तरकाशी-टनल में 39 मीटर पाइप डाले गए,जल्दी सकुशल रेस्क्यू किये जायेंगे सुरँग में फंसे 41 श्रमिक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 22, 2023

उत्तरकाशी-टनल में 39 मीटर पाइप डाले गए,जल्दी सकुशल रेस्क्यू किये जायेंगे सुरँग में फंसे 41 श्रमिक

उत्तरकाशी-टनल में 39 मीटर पाइप डाले गए,जल्दी सकुशल रेस्क्यू किये जायेंगे सुरँग में फंसे 41 श्रमिक




उत्तरकाशी।।सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का कल सुबह तक हो सकता है सकुशल रेस्क्यू बताते चलें कि सिलक्यारा टनल में हुए बड़े लैंडस्लाइड के कारण पिछले 11 दिनों से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंसे हुए हैं लगातार तमाम तकनीकी विशेषज्ञों की टीम और एजेंसियां मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य कर रही है साथ ही  केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के तमाम अधिकारी मौके पर  रेस्क्यू कार्य पर नजर बनाये हुए है और लगातार प्रेस को भी जानकारी दे रहे हैं बताते चलें कि पीएमओ के पूर्व सलाहकार और  उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्यकारी अधिकारी भास्कर खुल्बे ने  जानकारी दी है कि  800 mm के 39 मी पाइप टनल के अंदर ड्रिल पुश किये जा चुके हैं।भास्कर खुल्बे ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कल सुबह या आज देर रात्रि तक अच्छी खबर मिल सकती है यानि यह संभावना  जताई जा रही है कि कल सुबह तक  टनल में फंसे सभी मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू किया जा सकता है ।



वही उत्तराखंड  शासन की ओर से इस अभियान में  तैनात डॉक्टर नीरज खैरवाल का कहना है कि  बीते कल जिस प्रकार  6 इंच पाइप को सकुशल डाला गया था उसके बाद से ही टनल में फंसे मजदूरों के वीडियो ,फोटोस सामने आए जिससे सभी सकुशल है और सभी के मनोबल बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कल से ही सभी को खाने पीने की सभी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है यहां तक कि जैसे तोलिया साबुन  टूथपेस्ट आदि भी टनल में फंसे श्रमिकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं कुछ मेडिसिन भी मजदूर तक भेजी गई है वहीं मजदूर से संवाद स्थापित करने के लिए माइक्रोफोन ,हेडफोन वायर के द्वारा भी टनल में फसे मजदूरों से अब बातचीत की जा रही है टनल में फंसे मजदूरों के आए वीडियो फुटेज के आधार पर और लगातार उनसे बातचीत होने पर सभी मजदूर सकुशल हैं और टनल में फंसे मजदूरों का कहना है कि हम लोग  यहां पर मोर्चा संभाले हुए हैं यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं है वही सभी का यही प्रयास है कि जल्द से जल्द टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया  किया जाए इसके लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। और जल्द ही कुछ घंटे में अच्छी खबर सबके सामने होगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला,महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235