उत्तरकाशी-6.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व मुहिम उदयन के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने 6.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि को चैकिंग अभियान दौरान सब्जी मंडी के समीप रामलीला गेट के पास से अनुज नेगी नाम के एक युवक को 6.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामगदगी के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act में मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।गिरफ्तार अभियुक्त नाम अनुज नेगी पुत्र उत्तम सिंह नेगी निवासी पाडुली ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र- 21 वर्ष।बरामद माल- 6. 05 ग्राम स्मैक ( कीमत करीब 60,000 रु0) बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment