उत्तरकाशी- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूर को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण ,परिजनों से की बातचीत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, November 19, 2023

उत्तरकाशी- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूर को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण ,परिजनों से की बातचीत

उत्तरकाशी- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे मजदूर को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण ,परिजनों से की बातचीत



उत्तरकाशी।। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर सड़क निर्माण के तहत बन रही सिलक्यारा टनल में बीते रविवार से 41 मजदूर टनल के अंदर फंसे हैं इसी के चलते आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  सिलक्यारा टनल में पहुंचे जहां पर उन्होंने  विभिन्न तकनीकी एजेंसी के द्वारा पिछले 8 दिनों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और वर्तमान में 5 प्लान पर तमाम एक्सपर्ट तकनीकी एजेंसी के द्वारा चल रहे है रेस्क्यू कार्य की भी समीक्षा की साथ ही  टनल में फंसे  मजदूरों के परिजनों से भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बातचीत की और उनको धैर्य बनाने के लिए कहा इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टनल में जो मजदूर फंसे हैं उनको बचाना केंद्र एवं राज्य सरकार तथा इस रेस्क्यू कार्य में लगी तमाम एक्सपर्ट एजेंसियों की पहली प्राथमिकता है टनल में फसे मजदूर को भोजन दवाइयां और उनसे लगातार बातचीत करते रहना  उनका मनोबल बनाये  रखना इसके लिए लगातार प्रयासरत अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों को भोजन ऑक्सीजन दवाइयां  पहुंचने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि लगातार  यह कार्य पिछले 8 दिनों से किया जा रहा है टनल में फंसे मजदूरों को आवश्यक सामग्री लगातार दी जा रही है वही टनल में फसे लोगों की रक्षा कर करना तथा  उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना और  उनको सकुशल टनल से बाहर निकलना  हमारी पहली प्राथमिकता है। यहां पर रेस्क्यू कार्य के लिए अनेक कार्य किया जा रहे हैं जिसका मुख्यमंत्री और मैंने रेस्क्यू कार्य में लगी तमाम एक्सपर्ट एजेंसी, अधिकारियों से रिपोर्ट ली है राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि जो लोग पिछले आठ दिनों से टनल  में फंसे हैं उनको सकुशल बाहर निकाला जाए।




वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा  कि यह एक आपदा है यह पहाड़ी क्षेत्र है और यहां पर भूगर्भीय समस्याएं आती रहती है जम्मू एंड कश्मीर में हम लोग 18 टनल बना रहे हैं जिसमें से 15 टनल बन चुकी है लेकिन भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में टनल  के अंदर  लैंडस्लाइड न हो इसके लिए  राज्य सरकार और केंद्र सरकार  विचार मंथन और चिंतन कर रही कि किसी  नई टेक्नोलॉजी के तहत इस समस्या हल जल्द निकाला जाए। जिस प्रकार से  सिलक्यारा टनल में बड़कोट की तरफ से भी ऑगर मशीन के द्वारा पाइप डालने का कार्य शुरू किया गया है टनल के ऊपर ड्रिलिंग के माध्यम से छेद  करने का कार्य भी शुरू किया गया है और साथ ही सिलक्यारा की ओर से भी ऑगर मशीन के द्वारा लगातार पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है।सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी टनल में फंसे मजदूरों  को बहार निकाला जाएगा।इसके लिए केंद्र  एवं राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है कि जो लोग पिछले आठ दिनों से टनल के अंदर फंसे हैं उन श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलना है।




इस अवसर पर मुख्य सचिव एसएस संधू पीएमओ के उप सचिव, पूर्व सलाहकार आपदा सचिव ,गगोत्री विधायक सुरेश चौहान, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ,भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व अनुसूचित जाति आयोग की राष्ट्रीय सदस्य डॉक्टर स्वराज विद्वान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ,पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, आदि तमाम अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

1235