uttarkashi-35 गांव के ग्रामीणों ने अध्यक्ष नगर पंचायत पुरोला के सहयोग से तीन माह से बंद पड़े मोटर मार्ग को स्वयं के संसाधनों से खुलवाया शासन-प्रशासन को दिखाया आईना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, October 9, 2023

uttarkashi-35 गांव के ग्रामीणों ने अध्यक्ष नगर पंचायत पुरोला के सहयोग से तीन माह से बंद पड़े मोटर मार्ग को स्वयं के संसाधनों से खुलवाया शासन-प्रशासन को दिखाया आईना

uttarkashi-35 गांव के ग्रामीणों ने अध्यक्ष नगर पंचायत पुरोला के सहयोग से तीन माह से बंद पड़े मोटर मार्ग को स्वयं के संसाधनों से खुलवाया शासन-प्रशासन को दिखाया आईना



उत्तरकाशी।।जनपद  पुरोला तहसील के अंतर्गत जब सरकारी तंत्र फेल हुआ तो ‘जन’ ही तंत्र बन गया और इस जनतंत्र ने 3 महीने पहले क्षतिग्रस्त हुए 35 गांवों को जोड़ने वाले मोटर रोड़ की निविदा, बजट के विभागीय बहाने छोड़ कर खुद ही क्षतिग्रस्त सड़क को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की मदद से आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया। ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से मोटर मार्ग को खोलने पर शासन, प्रशासन और जिम्मेदार विभागों को भी आइना दिखाया है।नगर पंचायत शहर पुरोला से बाहर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत बदहाल है। पुरोला से पोरा गुंदियाट गांव लगभग 35 गांव को जोड़ने वाली पी एम जी एस वाई की सड़क तीन माह से क्षतिग्रस्त हो रखी थी, दो जगह रोड़ वासाउट होने से आवाजाही ठप पड़ी थी । ग्रामीण कई बार विभाग के दफ्तर् भी गये पर बजट का रोना रोकर सड़क सही नही हो पायी,ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी से वार्ता कर सड़क निर्माण का आग्रह किया जिसके बाद चेयरमैन ने जेसीबी मशीन लगवाकर मोटर मार्ग खुलवा दिया। जिससे लोगों ने बंद पड़े मोटर मार्ग के खुलने पर राहत की सांस  ली




No comments:

Post a Comment

1235