uttarkashi-द्रोपती डंडा-2 एवलांच घटना में लापता पर्वतारोही का शव निम के खोज बचाव दल ने एक साल बाद किया बरामद
उत्तरकाशी।। जनपद में बीते वर्ष 4 अक्टूबर 2022 को द्रोपदी डंडा 2 में एवलांच आने से 27 पर्वतारोहियों की मृत्यु हो गई थी जबकि दो पर्वतारोही अभी भी लापता चल रहे थे। वही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के खोज बचाव दल के द्वारा दो लापता पर्वतारोहियों में से कल 4 अक्टूबर को एक पर्वतारोही के शव को खोज बचाव दल ने खोज निकाला है वहीं आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि दो लापता पर्वतारोहियों में से एक पर्वतारोही के शव को रेस्क्यू किया गया है और पर्वतारोही के शव को सेना के चॉपर के माध्यम से हर्षिल हेलीपैड लाया गया है और वहां से बाय रोड पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाया गया हैवहीं जिस पर्वतारोही का शव खोजा गया उसका नाम विनय पंवार जो ऋषिकेश का रहने वाला है जिला अस्पताल उत्तरकाशी में पोस्टमार्टम की कार्यवाही गतिमान है पोस्टमार्टम होने के बाद पर्वतारोही के शव को गृह निवास ऋषिकेश भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment