uttarkashi-अजब प्रेमी का गजब मामला प्रेमिका छह माह से शादी की जिद को लेकर बैठी है धरने पर,लड़की से मारपीट लड़की हायर सेंटर रेफर,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन तहसील परिसर में बैठे धरने पर
उत्तरकाशी।।जनपद के नौगाँव ब्लॉक के समीप मुगरा गांव में अजब प्रेमी का गजब मामला सामने आया है। यहां शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बाहर अन्न कोठार में धरने पर बैठी हुई थी। जिसके साथ रविवार की सुबह लगभग 3 बजे लड़का पक्ष ने मार पीट की, तो सीओ बड़कोट ने उक्त लड़की को CHC नौगांव मे उपचार हेतु भर्ती कराया।जहा से उसे देहरादून रेफर कर दिया गया। मामला इतना बढ़ गया है की लड़की के परिजन अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़कोट तहसील में धरने पर बैठ गए है । पीड़ित प्रेमिका के परिजनों एवं गांव के लोगों का कहना है कि निजी डेन्टल क्लीनिक चला रहे चिकित्सक ने प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी से इनकार कर दिया जिससे नाराज क्षेत्र की एक युवती पिछले छः माह से न्याय के लिए भटक रही है। युवती अपना गाँव छोड़ कर छः माह से चिकित्सक के गाँव मुंगरा में गौशाला में रह कर न्याय की लड़ाई लड़ रही थी। लड़के के माता पिता उसे स्वीकारने को राजी नही हैं। पीड़ित युवती ने माह अगस्त में चिकित्सक और उसके माता पिता के खिलाफ बड़कोट थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया है। एक सप्ताह पहले गौशाला का ताला तोड़ कर युवती का सामान बाहर फेंका गया तो उसने कोठार के खुले बरामदे में काली तिरपाल बांध कर उसे अपना आशियाना बना लिया युवती का कहना है कि जब तक उसे न्याय नही मिल जाता है वह हिम्मत नही हारेगी वह चाहती है कि जो अन्याय उसके साथ हुआ किसी दूसरी बेटी के साथ न हो, यदि उसे न्याय नही मिला तो उसे आत्म दाह जैसा कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रशाशन ने गाँव मे पुलिस तैनात कर दी है।
पुलिस सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment