उत्तराखंड : नदी में फंसी 53 सवारियों को लेकर जा रही बस, किया रेस्क्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 15, 2023

उत्तराखंड : नदी में फंसी 53 सवारियों को लेकर जा रही बस, किया रेस्क्यू



हरिद्वार : नेपालगंज से हरिद्वार आ रही नेपाल भारत मैत्री सेवा बस शुक्रवार सुबह चिड़ियापुर के पास कोटावाली नदी को पार करते समय यही फंस गई। 


अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यात्रियों की जान पर बन आई। चीख पुकार मचने पर लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ की दी। बस में 53 लोग सवार थे, जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं।

 

सूचना मिलने पर तत्काल श्यामपुर थाना पुलिस पर द्वारा पुल के ऊपर से रस्सियों की सहायता से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। नदी में पानी और अधिक बढ़ जाने के कारण कुछ यात्रियों को रस्सियों की सहायता से पुल के पिलर में चढ़ाया गया।


करीब एक घंटे बाद सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया गया। रेस्क्यू के लिए लक्सर से एसडीआरएफ टीम भी पहुंची। बस को निकालने की कार्रवाई गतिमान है।


No comments:

Post a Comment

1235