उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,तेजी गति और लापरवाही से चला रहा था वाहन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 21, 2023

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,तेजी गति और लापरवाही से चला रहा था वाहन


उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,तेजी गति और लापरवाही से चला रहा था वाहन



उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रविवार को गंगनानी के पास यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमे  7 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई और 28 तीर्थयात्री इस घटना में घायल हुए।पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी कहना है कि  घायल यात्रियों से पूछताछ करने पर यात्रियों द्वारा बताया गया की वाहन नम्बर  UK07PA-8585 का चालक गंगोत्री से वापस आते समय  बस को तेज गति से और लापरवाही से चला रहा था। वाहन चालक बस को  नियंत्रण में नहीं कर पाया जिसके कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।उक्त मामले में मजिस्ट्रेट जांच प्रचलित है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि  प्रथम दृष्टतया मामले में चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था।चालक मुकेश कुमार पुत्र फूलसिंह निवासी टिपरपुर सभावाला देहरादून के खिलाफ कोतवाली मनेरी में धारा 279,337, 338 व 304 (A)  अंतर्गत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।




No comments:

Post a Comment

1235