uttarkashi-डी एम और विधायक ने आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगण का किया दौरा,आपदा पीड़ितों का जाना हालचाल, जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 3, 2023

uttarkashi-डी एम और विधायक ने आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगण का किया दौरा,आपदा पीड़ितों का जाना हालचाल, जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिए निर्देश


uttarkashi-डी एम और विधायक ने आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण का किया दौरा,आपदा पीड़ितों का जाना हालचाल, जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ  आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिए निर्देश


 


उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक दुर्गेश लाल ने उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के अंतर्गत नैटवाड़, गुराड़ी और हिमाचल प्रदेश से लगे आराकोट बंगाण के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान डी एम ने आपदा प्रभावित ग्रामीणों का हालचाल जाना साथ ही राहत एवं पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बताते चले कि जनपद में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण मोरी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन होने के कारण सड़क सहित अन्य परिसम्पत्तियों और खेती को काफी नुकसान पहुंचा था। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रभावित मोरी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यो की मौके पर जांच की ओर प्रभावितों से भेंट कर उन्हें हरसम्भव मदद देने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने मोरी-सांकरी मोटरमार्ग पर छिबाड़ा खड्ड के निकट सक्रिय हुए भूस्खलन जोन का निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियों को इसके स्थाई उपचार की योजना प्रस्तुत करने और यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिए तत्कालिक तौर पर सभी जरूरी उपाय किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और विधायक ने आराकोट बंगाण क्षेत्र के मोल्डी बरनाली टिकोची चिंवा आदि जगहों का निरीक्षण करते हुए आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मोल्डी में नदी के कटाव के रोकथाम के लिए स्वीकृत बाढ़ सुरक्षा कार्य में देरी करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की देरी और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 





 जिलाधिकारी ने मोल्डी स्लिप जोन का निरीक्षण करते हुए पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को यातायात को सुचारू बनाए रखने और भूस्खलन के रोकथाम के बाबत योजना तैयार करने की हिदायत दी। स्लिप जोन में खतरे की संभावना वाले पेड़ों का कटान न किए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को इसके लिए वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 133 के अंतर्गत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। मोल्डी में विधायक दुर्गेश लाल ने ग्रामीणों को बताया कि बाढ़ सुरक्षा व भूस्खलन के उपचार के लिए मोल्डी में छः करोड़ चिंवा में चार करोड़ से अधिक लागत के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। स्थानीय लोग इन पर निगरानी बनाए रखें ताकि कार्य समय से व  गुणवत्ता सहित पूर्ण हो सके। 






मोल्डी में भूस्खलन का दायरा निरंतर बढ़ते जाने के कारण ग्रामीणों ने यहां पर वैकल्पिक मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी एवं विधायक ने कहा कि मोल्डी से पहले पावर नदी पर पुल बनाकर इसे किराणु- दुचाणु रोड़ के किमी 3 पर जोड़े जाने के विकल्प पर विचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव एवं समरेखण तैयार कर तुरंत शासन को स्वीकृति के लिए भेजने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने चिंवा रोड़ पर भटाड़ी में वर्ष 2019 में ध्वस्त हुए पुल का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहाँ पर पुल निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाएगा। जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्थान पर नकदी फसलों के ढुलान हेतु ट्रॉली की स्थापना पर विचार किया जायेगा। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नदी में बनाए गए स्कवर के निर्माण की गुणवत्ता जांच कराएं जाने के भी निर्देश दिए।टिकोची में राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर अतिवृष्टि ओर भूस्खलन से प्रभावित स्थानों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज के भवन के निर्माण में पेयजल निर्माण निगम चम्बा द्वारा की जा रही देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।





जिलाधिकारी एवं विधायक ने बरनाली,  जागटा एवं चिंवा गांव के पास सक्रिय भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का भी निरीक्षण किया और  इन जगहों पर यातायात को सुचारू बनाएं रखने के लिए नियमित रूप से जेसीबी मशीनों की तैनाती रखने, ड्रेनेज की व्यवस्था करने और दलदली क्षेत्र में आरबीएम बिछाएं जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मोंडा ओर बलावट गांव में हो रहे भूस्खलन की जानकारी लेते हुए क्षेत्रीय पटवारी को तत्काल मौके पर जांच करने तथा लोक निर्माण विभाग को इन गांवों के पैदल मार्गो की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।  चिंवा में भूधंसाव के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को सुचारू बनाये रखने और भूस्खलन के उपचार के उपायों के बारे में तकनीकी विभागों के अधिकारियों तथा स्थानीय लोंगो से विचार विमर्श करने के साथ ही जिलाधिकारी ने स्लिप जोन के कार्य मे हीलाहवाली पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस मौके पर विधायक दुर्गेश लाल ने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार इस क्षेत्र के हित मे उल्लेखनीय काम कर रही है। वर्ष 2019 की आपदा के दौरान भी इस क्षेत्र के लिए सर्वाधिक धनराशि स्वीकृत हुई थी। इस बार भी सरकार ने इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।

No comments:

Post a Comment

1235