uttarkashi- विस्थापन की मांग को लेकर और लगातार हो रहे भूधासव से परेशान ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर
उत्तरकाशी।।जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के मस्ताडी गांव के ग्रामीण लम्बे समय से घरों में हो रहे पानी के रिसाव और भू धासव से परेशान और शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई न होने के कारण गांव के मंदिर प्रांगण में कल से भूख हड़ताल पर बैठ है। दरअसल मस्ताडी गांव के ग्रामीण लंबे समय से गांव में हो रहे भू धासव के कारण विस्थापन की मांग कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों की वर्षों से यह मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई ग्रामीणों का कहना है कि लगभग गांव के 24 से 25 आवासीय मकानों में दरारें पड़ी हुई है और भू धासव हो रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।यह समस्या बरसात में काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिस कारण ग्रामीण रात रात भर सो नहीं पाते हैं गांव के विस्थापन को लेकर ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन को लिखित और मौखिक अवगत करा चुके हैं फिर भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया जिस कारण मजबूरन हमे को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यदि हमारी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे इधर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का कहना है कि जैसे ही मस्ताडी गांव की समस्या के बारे में अवगत हुआ हमने एसडीएम और भूगर्भीय वैज्ञानिकों की टीम वहां पर भेजी है और विस्थापन के संदर्भ में हमने भूगर्वीय वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के शासन को प्रेषित की है।
धरने पर बैठे कलावती देवी ग्राम प्रधान सत्यनारायण सेमवाल,रामानन्द सेमवाल, सुन्दर लाल, रामजी, संकर, देवी प्रसाद, गणेश नोटियाल, मातेस्वरी देवी, मोहित, जसपाल राणा, जय प्रकाश, मनसा राम, सुरेश राणा, शाखा देवी,आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment