uttarkashi-चालक की सूझबूझ से हादसा होते-होते टला मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क के नीचे की ओर लटक गए,वाहन में बैठे लोगों की जान आई हलक में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 30, 2023

uttarkashi-चालक की सूझबूझ से हादसा होते-होते टला मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क के नीचे की ओर लटक गए,वाहन में बैठे लोगों की जान आई हलक में


uttarkashi-चालक की सूझबूझ से हादसा होते-होते टला मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क के नीचे की ओर लटक गए,वाहन में बैठे लोगों की जान हलक  में आई  





उत्तरकाशी।।चालक की सूझबूझ से हादसा होते-होते टला मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क के नीचे की और लटक गए एंकर- उत्तरकाशी से संगम चट्टी गजोली जा रहा मैक्स वाहन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तेखला बैंड के पास साइड देने के कारण मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क से बाहर लटक गए वहीं चालक की सूझबूझ से वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बच गई।अगर थोड़ा लापरवाही होती तो मैक्स वाहन आगे की ओर जाता और सीधे वाहन नदी में गिरता लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाई और मैक्स वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बच गई।



No comments:

Post a Comment

1235