uttarkashi-कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्षेत्र के लोग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 1, 2023

uttarkashi-कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्षेत्र के लोग

uttarkashi-कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्षेत्र के लोग




उत्तरकाशी ।।जनपद के बाडाहाट नगर पालिका वार्ड नंबर 3 तिलोथ में बन रहे कूड़ा ट्रैचिंग ग्राउंड के विरोध में तिलोथ क्षेत्र की महिलाएं और ग्रामीण ट्रैचिंग ग्राउंड केदारनाथ लम्बगांव मोटर मार्ग के समीप टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ है। साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका बाडाहाट के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका बाडाहाट जबरन ट्रेचिंग ग्राउंड में मशीनें लगवा रही है जबकि नैनीताल हाई कोर्ट का निर्णय हमारे पक्ष में है। जब तक नगर पालिका ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी मशीनों को नहीं हटवाती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।



धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि पालिका और जिला प्रशासन यह न सोचें की जनता कमजोर है। यदि नगर पालिका ने यहां पर कूड़ा डम्पिंग जोन बनवाया तो क्षेत्र की संपूर्ण जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका बाडाहाट शहर का सारा कूड़ा तिलोथ में लाना चाह रही है जबकि ट्रेचिंग ग्राउंड के पास केदारनाथ यात्रा मार्ग, सिद्धपीठ कुटेटी मंदिर,छात्रावास ,स्कूल, पानी का सप्लाई टैंक, सहित काफी बड़ी आबादी है यहां पर कूड़े का निस्तारण होने से कहीं न कहीं आसपास का वातावरण दूषित होगा जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा धरने पर दिनेश उनियाल पूर्व प्रधान,गोविंद गुसांईं सभासद तिलोथ वार्ड , चंदन सिंह पंवार पूर्व ब्लाक प्रमुख, आकाश भट्ट, सतीश गुसांई, गिरीश उनियाल, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

1235