उत्तरकाशी- कालिंदी ट्रैक पर फंसे 14 ट्रैकर भोजबासा तक पहुंचे दल में शामिल गाइड की मृत्यु - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 6, 2023

उत्तरकाशी- कालिंदी ट्रैक पर फंसे 14 ट्रैकर भोजबासा तक पहुंचे दल में शामिल गाइड की मृत्यु

उत्तरकाशी- कालिंदी ट्रैक पर फंसे 14 ट्रैकर भोजबासा तक पहुंचे दल में शामिल गाइड की मृत्यु




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)समुद्रतल से करीब 5300 मीटर  की ऊंचाई पर स्थित कालींदी ट्रैक पर गए 14 सदस्यीय दल में शामिल एक गाईड की मृत्यु की सूचना सामने आई है। संबधति ट्रैकिंग एजेंसी ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से ट्रैक पर गए 14 सदस्यीय दल को सुरक्षित रेसक्यू करने की मांग की है। जिसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग ने शासन को दे दी है। फिलहाल आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि सभी 14 सदस्य दल भोजबासा तक आ गए हैं सिर्फ जिस गाइड की मृत्यु हुई है उस की गाइड की डेड बॉडी को वही छोड़ा गया है कल ट्रैक्टर एजेंसी  की रेस्क्यू टीम कालिंदी ट्रैक  रूट की और रेस्क्यू के लिए रवाना हुई थी


जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई माह के अंतिम सप्ताह में 14 सदस्यीय दल गंगोत्री से कांलीदी ट्रैक के लिए रवाना हुआ था। इस ट्रैक के बेस कैंप में पहुंचते ही अधिक बर्फबारी होने के कारण दल वहां पर फंस गया था। ट्रैकिंग एजेंसी की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में एक गाईड की मौत की सूचना की बात कही गई है। वहीं अन्य लोग भी अभी वापस नहीं आ पाए हैं। ट्रैक पर गए ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए ट्रैकिंग एजेंसी ने हेलीकाप्टर सेवा की मांग की है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार 19 हजार की ऊंचाई पर प्राईवेट हेलीकाॅप्टर नहीं जा सकते हैं। इसके लिए सेना के हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होती है। जिसके लिए शासन को सूचना दे दी गई है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार बीते रविवार देर शाम यह सूचना प्रशासन के पास आई है।  गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने कहा कि बताया कि कांलीदी ट्रैक पर एक गाईड की मौत की सूचना है। वहीं सोमवार को भी ट्रैकिंग एजेंसी के चार लोग रेसक्यू के लिए रवाना हुआ है। एक दल मंगलवार सुबह रेसक्यू के लिए रवाना होगा। आप दो प्रमुख अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया किसी भी सभी ट्रैक्टर भोजवासा तक पहुंच चुके हैं

No comments:

Post a Comment

1235