उत्तरकाशी-भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना"जल जीवन मिशन" के कार्यों में बड़ी अनियमितता ग्रामीणों में जल संस्थान विभाग के प्रति भारी आक्रोश, जांच की उठाई मांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, June 16, 2023

उत्तरकाशी-भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना"जल जीवन मिशन" के कार्यों में बड़ी अनियमितता ग्रामीणों में जल संस्थान विभाग के प्रति भारी आक्रोश, जांच की उठाई मांग


उत्तरकाशी-भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना"जल जीवन मिशन" के कार्यों में बड़ी अनियमितता ग्रामीणों में जल संस्थान विभाग के  प्रति भारी  आक्रोश, जांच की उठाई मांग




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)चिन्यालीसौड़ प्रखंड के  ग्राम पंचायत तराकोट मे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना  जल जीवन मिशन के कार्यों में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर  जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों की जांच की मांग उठाई है। बताते चलें हर घर नल, हर घर जल के  द्वितीय चरण की  पेयजल योजना के खिलाफ लोगों में जल संस्थान विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि  ग्राम पंचायत तराकोट में जल जीवन मिशन के   द्वितीय- चरण में नई पेयजल लाइन के लिए ग्राम पंचायत मे एक खुली बैठक हुई थी। जिसमें नई पाइपलाइन बनाई जाए यह बैठक में निर्णय लिया गया था बैठक  मे तीन टैंक प्रस्तावित है, जिसमे सबसे बड़ा व पहला टैंक कुमारकोट तोक मे बनना तय हुआ था। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदायी संस्था  जल संस्थान विभाग पूर्व में  स्वजल द्वारा बनाई गई पुरानी पाइप लाइन की  मरम्मत करवाकर उस पर ही पेयजल लाइन को जोड़ रहा है । भारत सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन  मिशन के  सरकारी धन को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा हैं।जिसको कि ग्रामवासी किसी भी हालत में नहीं होने देंगे ग्रामीणों  का कहना है कि पुरानी स्वजल द्वारा बनी पेयजल लाइन  ग्राम पंचायत के अधीन है यदि जल संस्थान  विभाग पुरानी पेयजल योजना में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों को मजबूरन विभाग में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा 




ग्रामीणो का कहना  कि इस मामले  को लेकर  दो बार जिलाधिकारी  से  वार्ता हुई  जिसमे जिलाधिकारी ने   मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता मे  जांच समिति बनाकर जांच करने का आदेश दिया था । लेकिन दो सप्ताह बीत जाने पर भी जांच समिति गांव में नहीं पहुंची पाई। जिससे ग्रामीण  काफी आक्रोशित है तथा साथ ही ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व  जलसंस्थान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था।  ग्रामीणों कहना है कि जल जीवन मिशन  के  द्वितीय चरण कार्य की डीपीआर कार्यदाई  संस्था जलसंस्थान ग्रामीणो के समक्ष गांव की चैपाल मे बैठकर दिखाएं जिससे  वस्तुस्थिति का पता चल सके।जिसमे  ग्राम प्रधान मुलायम सिहं रावत,  राजेन्द्र सिंह रांगड,मनबीर सिहं रावत, मानवेन्द्र सिंह पंवार, जयचंद रांगड़,अतर सिंह पंवार, सोबत सिंह पंवार, बिजय सिहं रावत, भरत लाल, मिज्यानू लाल, चंदना देवी, अतरा देवी, प्यार देई, बलमा देवी भाग्यान दास, लखणलाल, रोशनी देवी सहित कई ग्रामीणों में  आक्रोश है

No comments:

Post a Comment

1235