uttarkashi-112 नंबर पर वाहन दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाले ब्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी सूचना के कारण कल पूरे दिन भर प्रशासन रहा परेशान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, May 16, 2023

uttarkashi-112 नंबर पर वाहन दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाले ब्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी सूचना के कारण कल पूरे दिन भर प्रशासन रहा परेशान


uttarkashi-112 नंबर पर वाहन दुर्घटना की फर्जी सूचना देने वाले ब्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी सूचना के कारण कल पूरे दिन भर प्रशासन रहा परेशान




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद में बीते सोमवार को हरियाणा निवासी प्रवीण कुमार ने 112 नंबर पर आपदा प्रबंधन को सूचना दी थी। कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आसपास टेम्पो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसके बाद एसडीम बड़कोट ,पुलिस एसडीआरएफ ,फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड़ पर आ गई और तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जब टीमों ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड़ के आसपास काफी छानबीन की किंतु टीम द्वारा कोई भी सड़क दुर्घटना होना नहीं पाएगा और यह सूचना भ्रामक और फर्जी पाई गई, कल पुलिस जिला प्रशासन ,आपदा प्रबंधन सहित पूरा तंत्र भ्रामक सूचना के कारण काफी ज्यादा परेशान रहा जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने सीओ बड़कोट को भ्रामक सूचना देने वाले की तलाश के निर्देश दिए जिसके बाद 112 नंबर पर सूचना देने वाले प्रवीण कुमार को पुलिस ने जानकी चट्टी से गिरफ्तार कर उक्त ब्यक्ति के खिलाफ धारा182 भारतीय दंड संहिता और 54 DM एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उक्त व्यक्ति को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत दी है कि अगर भ्रामक सूचना फैलाई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी 

No comments:

Post a Comment

1235