समान नागरिक संहिता के जनसंवाद ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-प्रो सुरेखा डंगवाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, May 25, 2023

समान नागरिक संहिता के जनसंवाद ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-प्रो सुरेखा डंगवाल

समान नागरिक संहिता के जनसंवाद ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-प्रो सुरेखा डंगवाल




देहरादून।।(ब्यूरो)(सर्वे ऑडिटोरियम मे आयोजित समान नागरिकता संहिता उत्तराखंड के विशेषज्ञ समिति के जन संवाद कार्यक्रम में दून यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.  बी. ए  तृतीय वर्ष अंग्रेजी ऑनर्स की तनीषा रावत और मनीशा नेगी ने लड़के और लड़की के विवाह की आयु को एक सामान रखने से सम्बंधित विचार रखा वहीँ प्रिया पाण्डेय मैथमेटिक्स होनर्स की द्वित्य वर्ष की स्नातक की छात्रा ने पूर्णज़ोर तरीके से लाइव इन रिलेशनशिप का कानून बनाने की बात की ताकि लिव इन रिलेशनशिप मे होने वाले अपराधों का रोकथाम हों सके. जन संवाद कार्यक्रम मे विद्यार्थियों की उत्साही टीम का नेतृत्व दून विश्वविद्यालय की महिला संकाय की कोर्डिनेटर एवं अंग्रेजी विभाग की विभागध्यक्षा डॉ चेतना पोखरियाल ने किया. समान नागरिकता संहिता की अध्यक्ष श्रीमती रंजना देसाई और सदस्य टीम के  शत्रुघ्न सिन्हा और दून विश्वविद्यालय कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल की  भागीदारी सराहनीय है. इस मौके पर दून विश्वविद्यालय की डॉ गज़ाला खान, डॉ प्रीती मिश्रा भी मौजूद रही 

No comments:

Post a Comment

1235