uttarkashi- इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में हिमानी पंवार दूसरे स्थान पर, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का दबदबा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, May 25, 2023

uttarkashi- इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में हिमानी पंवार दूसरे स्थान पर, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का दबदबा

uttarkashi- इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में हिमानी पंवार दूसरे स्थान पर, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट  परीक्षा में  विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का दबदबा 





उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की हिमानी पंवार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बताते चलें कि  इंटरमीडिएट परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ की हिमानी पंवार ने बालिकाओं में प्रदेश में पहला और ऑल ओवर दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया है।हिमानी मूलरूप से जेस्टवाड़ी गांव की रहने वाली है  पिता आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटधार गमरी में प्रधानाध्यापक हैं। जबकि हिमानी की मां गृहिणी है। हिमानी कहना है  कि वह भविष्य में  प्रशासनिक सेवा की तैयारी करेगी इसीलिए उसने कला वर्ग को इंटरमीडिएट में चुना है। 




वहीं दूसरी तरफ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के 12 छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल और  इंटरमीडिएट   परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।  इस वर्ष की परीक्षा में 11 हाईस्कूल और  01 इण्टरमीडिएट की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया है। जिसमें हाईस्कूल में नरायण जोशी ने चौथा, कृष्णा राणा ने आठवां, गोपाल राणा 9 वीं, सुजल चमोली 17वी , शिवानी नेगी 18वीं, रामेन्द्र महर 18वीं, अराध्या नौटियाल 20वीं, आकाश कठैत 23वीं, काजल भण्डारी 24वीं तथा राघव भटट व रोहन रावत ने 25वीं रैंक प्राप्त की हैं, तथा इण्टर में मीरा अवस्थी ने 11वीं रैंक प्राप्त  की



वहीं गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर की छात्रा कोमल कुमारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया इसी विद्यालय की छात्रा अंशिका ने हाई स्कूल की मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया वही जनपद के गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर विद्यालय के 8 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है जिससे स्कूल के अध्यापक सहित टॉपर्स छात्र-छात्राओं के माता-पिता बच्चों की सफलता से काफी गदगद दिखाई दिए सभी ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वही छात्राओं का कहना है कि वे भविष्य में इंजीनियरिंग और प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं टॉपर छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापक और अपने माता पिता को दिया।

No comments:

Post a Comment

1235