uttarkashi-चालक की सूझबूझ से बची 24 यात्रियों की जान टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी के हुए ब्रेक फेल
उत्तरकाशी।।गंगोत्री धाम की यात्रा करने के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे राजस्थान के 24 तीर्थयात्रियों के टेंपो ट्रैवलर वाहन का लम्बगांव मोटर मार्ग के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया।ब्रेक फेल होने पर वाहन के अंदर चीख पुकार मचने लगी ।चालक ने बड़ी हिम्मत दिखाकर टेंपो ट्रैवलर वाहन को सड़क के किनारे एक बड़े पिलर पर टकरा दिया। जिससे वाहन में बैठे 24 तीर्थ यात्रियों की जान बच गई वहीं चालक इरशाद खान का कहना है कि जब गाड़ी के ब्रेक फेल हुए तो मैं बहुत घबराया गया गाड़ी के आगे स्कूली बच्चे जा रहे थे। उनको बचाने के के लिए मैंने गाड़ी को पिलर से टकरा दिया।जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया वाहन में राजस्थान के 17 महिला तीर्थयात्री और 7 पुरुष तीर्थ यात्री सवार थे वही चालक की सूझबूझ ने बचाई 24 तीर्थयात्रियों की जान।
No comments:
Post a Comment