uttarkashi-चार धाम यात्रा में non-commercial टैक्सी गाड़ियों का हो रहा बड़ी संख्या में अवैध संचालन, परिवहन विभाग ने 100 से अधिक गाड़ियों का किया चालान,10 गाडियों को किया सीज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, May 1, 2023

uttarkashi-चार धाम यात्रा में non-commercial टैक्सी गाड़ियों का हो रहा बड़ी संख्या में अवैध संचालन, परिवहन विभाग ने 100 से अधिक गाड़ियों का किया चालान,10 गाडियों को किया सीज

uttarkashi-चार धाम यात्रा में non-commercial टैक्सी गाड़ियों का हो रहा बड़ी संख्या में अवैध  संचालन, परिवहन विभाग ने 100 से अधिक गाड़ियों का किया चालान,10 गाडियों को किया सीज




उत्तरकाशी।।।(ब्यूरो)जनपद  में गंगोत्री और यमुनोत्री की चार धाम यात्रा पर बड़ी संख्या में बिना कमर्शियल परमिट की टेक्सी गाड़ियों पर यात्रियों को ला रही है। नन कमर्शियल टेक्सी गाड़ियों के मालिक परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से चारधाम यात्रा पर इन गाड़ियों का संचालन कर,चांदी काट रहे है। संभागीय सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि हरिद्वार से बड़ी संख्या में गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा पर बिना कमर्शियल परमिट की टेक्सी गाड़ियां चल रही है। यात्री इन प्राइवेट टैक्सी वाहनों से सावधान रहें।इन वाहनों पर यात्रा न करें क्योंकि इन गाड़ियों का कोई पेपर , फिटनेस,डीएल सही नहीं है। सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि हमने प्राइवेट गाड़ियों की चेकिंग पर फोकस किया और 100 गाड़ियों का चालान किया तथा 10 प्राइवेट टेक्सी वाहनों को जिनके पेपर ,डीएल, फिटनेस सही नहीं थे उनको सीज किया है और उनसे डेढ़ लाख रुपए की चालन राशि वसूली है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने सभी यात्रियों से अपील की है कि इन गाड़ियों में सफर न करें क्योंकि इनमें दुर्घटना की संभावनाएं ज्यादा होती है। कॉमर्शियल गाड़ियों में ही चार धाम यात्रा करें।




No comments:

Post a Comment

1235