उत्तरकाशी- गंगोत्री नेशनल पार्क के खुले,पहले दिन नीलांग वैली के दीदार करने पहुंचे पर्यटक
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में आज विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए पर्यटक एवं ट्रैक्टरों के लिए ठीक 11 बजे खोल दिए गए। पाक की उपनिदेशक का कहना है कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने पर अब 6 माह तक गंगोत्री नेशनल पार्क पर्यटक और ट्रैकरों से गुलजार रहेगा जिससे पार्क की आय होगी वही पहले दिन गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत नेलांग वैली के दीदार करने के लिए पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं। पर्यटक अनुर पाण्डेय,ओमप्रकाश,अंजू छाबरा का कहना है कि हमको जैसे ही पता चला कि 1 अप्रैल को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुलेंगे तो हम लोग दिल्ली से खासकर गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत नेलांग वैली घूमने के लिए आए हैं हमने देश के कई पर्यटक स्थल देखे हैं लेकिन जो सुंदरता हमको नेलांग वैली में देखने को मिली है वह अपने में अद्भुत और अलौकिक है यहां पर प्रकृति ने नेलांग वैली को काफी सुंदर बनाया है। बताते चलें गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने पर अब गंगोत्री नेशनल पार्क 6 माह तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा यहां पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। ग्रुप के लीडर तिलक सोनी ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने से इस वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक और ट्रैकर यहां पर आएंगे जिससे पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा
।
No comments:
Post a Comment