उत्तरकाशी- अधिक रेवेन्यू होने से जिला मुख्यालय की अंग्रेजी शराब की दुकान में लटके ताले, अधिकांश होटल ,ढाबों, गलियों की दुकानों में बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग बना तमाशबीन
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो) जिला मुख्यालय की अंग्रेजी शराब की दुकान की कार्य समाप्ति 31 मार्च को पूरी होने पर साथ ही दो बार लॉटरी होने के बाद भी 16 करोड़ का अधिभार होने के कारण अंग्रेजी शराब की दुकान में एक अप्रैल से ताले लटके हुए हैं। और सरकार को लाखों का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है इधर शराब की दुकान में ताले लटकने से शराब का शौक रखने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है तो डुंडा, चिन्यालीसौड़ जनपद में जहां पर शराब की दुकान खुली है। वहां से अवैध शराब उत्तरकाशी में लाई जा रही है और होटल,ढाबों , गलियों की दुकान में अवैध शराब बिक रही है तो आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठकर तमाशबीन बना हुआ है।
बताते चलें की जनपद जिला मुख्यालय की अंग्रेजी शराब की दुकान एक अप्रैल से बंद है तो इधर अवैध शराब बेचने वालों की बल्ले-बल्ले हो रखी है मनमाफिक रेट पर जनपद मुख्यालय में अवैध शराब बिक रही है और इस ओर न तो पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है और छापेमारी के नाम पर आबकारी विभाग लंबे समय से इस मामले पर चेन की नींद सोया है।लोगों का कहना है जोशियाड़ा, ज्ञानसू,तिलोथ, जिला मुख्यालय बस अड्डा,बाडाहाट,गंगोरी आदि स्थानों पर अवैध शराब खूब बिक रही है और आबकारी विभाग तमाशबीन बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment