uttarkashi breaking-जनपद में देर रात्रि भूकंप के हल्के झटके किये गए महसूस,बड़े भूकंप की चेतावनी को देखते हुए लोगों में दहशत
उत्तरकाशी में देर रात्रि दो बार भूकंप के हल्के झटके किये गए महसूस।।
पहला झटका 12:39 और दूसरा झटका 12:45 पर किया गया महसूस।।
भूकंप से जनपद में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं।।
भूकंप का केंद्र भटवाड़ी ब्लॉक के सिरोर गांव के जंगलों में।।
उत्तरकाशी जनपद भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील जोन 5 में।।
पूर्व में वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप के आने की दी है चेतावनी।।
जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े भूकंप की चेतावनी को देखते हुए रात्रि खुले आसमान के नीचे काटी।।
No comments:
Post a Comment