UTTARKASHI- राज्य के विभिन्न जनपदों से 90 अनुसूचित जाति के युवा और युवतियों को दिया 40 दिवसीय हेल्थ वर्कर रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण, समापन दिवस पर गंगोत्री विधायक ने प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhg-HEmplfsYQDHeTYJp443Cb4iBUf2l1oxRj8uBEReVaYNUHNQQ4zHb5MWknxLEXIM_N6iIcKM8C8kvcCwmXaTfOFjSoqv6nu0-mnWAdQ0vEzuXRfIt0-xsK0wsXc90OQmyLqc9nOXYu0VxLb72O1kIHsRfnFncCjqqtoY1AzR7UBTDHzc1QqTSeyQmA/s320/Screenshot_20230221_175925_Gallery.jpg) |
|
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय में चमोली, रुद्रप्रयाग ,टिहरी और उत्तरकाशी जनपद से 90 अनुसूचित जाति के युवा और युवतियों को रोजगार परक मेडिकल हेल्थ वर्कर का 40 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी योजना कौशल रोजगार प्रशिक्षण के तहत युवा कल्याण विभाग के द्वारा चयनित संस्था इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एवं वेलफेयर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण के समापन दिवस पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। वही अब ये सभी प्रशिक्षणार्थी मेडिकल के क्षेत्र में उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों जैसे सिनर्जी, इंद्रेश,महंत, मैक्स आदि में साक्षात्कार देकर चयनित होंगे और सहायक हेल्थ वर्कर के रूप में कार्य करेंगे इस अवसर पर विधायक सुरेश चोहान ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है कि प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार से जोड़ा जाए इसी के तहत आज उत्तरकाशी में विभन्न जनपदों से 90 अनुसूचित जाति के युवा युवतियों को 40 दिवसीय कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsKRS2q79kHfBSoDq-LCcKPOJhV1xejzb9jGMjOyypvnO65HgKkuFy0hSuNslPONZJAMyBzOhEo8DbmVY7MWwOy5W-nXnjACvN6wZa9M3-2I9y5QjWs6c_WSJB90SaqZXzARHOF2vVOuRDFd42HpjZtbTqTdwdw9GqHOM1MvgDVJltEU-jDQFlrxk7nQ/s320/IMG-20230221-WA0095.jpg) |
|
वही सभी प्रशिक्षणार्थियों को 40 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया कि किस प्रकार से बीमार और तीमारदार व्यक्तियों से स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान व्यवहार करना है। बीमार व्यक्तियों की देखभाल कैसे करनी है साथ ही इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को ब्लड प्रेशर, चेकअप के साथ अन्य मेडिकल से संबंधित जानकारियां दी गई।इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह राणा, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा, देशराज सिंह, इन्फो इंटरनेशनल संस्था के चेयरमैन आनंद बुटोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment