उत्तरकाशी-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने बीआरओ द्वारा निर्मित चीन सीमा से लगे 23 किलोमीटर नेलांग मोटरमार्ग का वर्चुअली किया लोकार्पण
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में चीन सीमा से लगे 23 किलोमीटर नेलांग घाटी बोर्डर सड़क मार्ग सहित बीआरओ द्वारा निर्मित देश की 28 विभिन्न परियोजनाओं को आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकापर्ण कर राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बी,आर,ओ जवानों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर नेलांग बोर्डर सड़क मार्ग का विधिवत लोकापर्ण किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विषम परिस्थितियों में बी,आर,ओ के अथक प्रयासों से सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने राष्ट्र सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए देश की सीमाओं को मजबूत करने का काम किया।इस अवसर पर बीआरओ के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment