uttarkashi-हर्षिल घाटी में साल का पहला हिमपात हुआ शुरू,हिमपात यूं ही जारी रहा तो कल सुबह तक हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर के आगोश में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 3, 2023

uttarkashi-हर्षिल घाटी में साल का पहला हिमपात हुआ शुरू,हिमपात यूं ही जारी रहा तो कल सुबह तक हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर के आगोश में

uttarkashi-हर्षिल घाटी में साल का पहला हिमपात हुआ शुरू,हिमपात यूं ही जारी रहा तो कल सुबह तक हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर के आगोश में



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के हर्षिल घाटी में नए वर्ष का पहला हिमपात शुरू हो गया। हर्षिल घाटी में मुखवा, धराली, झाला, सुखी सहित कई क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है।वही आज सुबह से उत्तरकाशी जनपद के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब हो चुका था और दिन होते ही ऊपरी क्षेत्रों में जमकर हिमपात शुरू हुआ वहीं नए वर्ष के तीसरे दिन गंगोत्री हर्षिल, झाला, सुखी, मां गंगा के मायके मुखवा में जमकर हिमपात हो रहा है। लंबे समय से लोग हिमपात और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे आज हिमपात शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे है। बर्फबारी रात भर यूं ही जारी रही तो कल सुबह तक पूरी हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाएगी।वहीं पर्यटक भी हिमपात का जमकर लुफ्त उठा रहे है।





No comments:

Post a Comment

1235