उत्तरकाशी- गुरिल्ला प्रशिक्षितों ने शासन-प्रशासन को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की दी चेतावनी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 7, 2023

उत्तरकाशी- गुरिल्ला प्रशिक्षितों ने शासन-प्रशासन को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की दी चेतावनी

उत्तरकाशी- गुरिल्ला प्रशिक्षितों ने शासन-प्रशासन को  राष्ट्रीय राजमार्ग  जाम करने की दी चेतावनी




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद  में नाराज गुरिल्ला प्रशिक्षितों  ने आगामी 11 जनवरी को धरासू बैंड के पास गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।  गुरिल्ला प्रशिक्षतों  का कहना है कि सरकार के द्वारा हमें सत्यापन के नाम पर बार-बार भ्रमित किया जा रहा है। इसके लिए हमने पूर्व में भी कई बार आंदोलन किया है लेकिन हमारे कई गुरिल्ला प्रशिक्षितों के नाम  सत्यापन सूची में छूट गए हैं। जिसको लेकर हम लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि यदि 10 जनवरी तक सभी गुरिल्ला प्रशिक्षतों का सत्यापन नहीं किया जाता है।और सत्यापन सूची उपलब्ध नहीं होती  तो हम लोग 11 जनवरी को धरासू बैंड में यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

No comments:

Post a Comment

1235