Big news- वन विभाग के इस रेंज में लगी भीषण आग, कड़ाके की ठंड पड़ने पर भी धधक-धधक कर जल रहे जंगल,लाखों की वन संपदा नष्ट
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) वन विभाग के बाडाहाट रेंज के जंगलों में जंगलों में भीषण आग लगी है।और धधक-धधक कर जंगल जल रहे हैं। बताते चलें की बाडाहाट रेंज महिडंडा मोटर मार्ग के समीप जंगलों में भीषण आग लगने के घण्टों बाद भी वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने नहीं आये।और जगंल जल रहे है। लाखों की वन संपदा नष्ट हो रही है जनपद में कड़ाके की ठंड पडने के बाद भी जनपद में वन अग्नि की घटनाएं देखने को मिल रही है।फायर सीजन नहीं फिरभी जल रहे जंगल।
No comments:
Post a Comment