उत्तरकाशी- खेल महाकुंभ के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग, बास्केटबॉल में मसीह दिलासा स्कूल की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 12-0 से हराकर अपने नाम की ट्रॉफी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, December 12, 2022

उत्तरकाशी- खेल महाकुंभ के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग, बास्केटबॉल में मसीह दिलासा स्कूल की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 12-0 से हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

उत्तरकाशी- खेल महाकुंभ के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग, बास्केटबॉल में मसीह दिलासा स्कूल की  टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 12-0 से हराकर अपने नाम की ट्रॉफी




उत्तरकाशी।। मनेरा स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग की और से आयोजित  सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ  के तीसरे  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं  में प्रतिभागियों के अन्दर काफी जोश व उत्साह देखने को मिला जिला युवा कल्याण विजय प्रताप भंडारी ने खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने को लेकर उन्हें प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ के तीसरे दिन आज अण्डर-14 में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से लगभग 300 बालक - बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे है। जिला युवा कल्याण अधिकारी व  जिलाध्यक्ष जिला युवा समिति द्वारा विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिभागियों को प्रथम 700 ₹ , द्वितीय 500, तृतीय 300₹ की नगद धनराशि व मेडल, प्रमाणपत्र तथा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागी बच्चों द्वारा बेहतर भोजन व्यवस्था, पानी, शौचालय, आदि को लेकर युवा कल्याण विभाग की प्रशंसा की गयी l तथा उन्होंने कहा कि हम खेल महाकुम्भ के तहत जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य में अपने जनपद का नाम शुमार करेगें।




जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में अंडर-17 में  मसीह दिलासा स्कूल की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 12-0 से हराकर ट्रॉफी अपने विद्यालय के नाम की और अब यह  टीम राज्य स्तर पर जनपद से बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी टीम के कप्तान पीयूष नौटियाल,अन्य खिलाड़ी तन्मय बिष्ट, अक्षय रावत, आलोक चौहान, आयुष शाह,अनीश भंडारी, आयुष्मान टम्टा, आरव मार्तोलिया, अण्डर-14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में नौगांव की टीम चैम्पियन रही तथा द्वितीय डुण्डा, तृतीय चिन्यालीसौड़ रही l  साथ ही   ऊंची कूद में डुण्डा से प्रथम अखिलेश शाह , पुरोला से द्वितीय सुजल , नौगांव से तृतीय ऋतिक तथा गोला फेंक बालक वर्ग में डुण्डा से प्रथम  अंशुल पंवार, मोरी से द्वितीय अनीश व चिन्यालीसौड़ से तृतीय स्थान पर अलोक कुमार रहे l वहीं बालिका वर्ग 600 मी० दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम कु० सिमरन, पुरोला से द्वितीय रबिना ,नौगांव से तृतीय स्थान पर आरती तथा ऊंची कूद बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम सोनाक्षी , डुंडा से द्वितीय दिव्यांशी, भटवाड़ी से तृतीय काजल महर व लम्बी कूद में नौगांव से प्रथम कोमल, भटवाड़ी से द्वितीय ईशा पंवार, चिन्यालीसौड़ से तृतीय सिमरन रही।पुरोला से प्रथम प्रवीन, नौगांव से द्वितीय अमीर वर्मा, भटवाड़ी से तृतीय अभिनव सिंह व बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम साक्षी रावत, पुरोला से द्वितीय दिशिका, भटवाड़ी से दिव्यांशी रही l वहीं लम्बी कूद बालक वर्ग में भटवाड़ी से प्रथम रोहित बिष्ट, मोरी से द्वितीय यशवंत कुमार, पुरोला से तृतीय शिवम रावत तथा बालिका वर्ग में मोरी से प्रथम रविता, डुंडा से द्वितीय आरती, भटवाड़ी से दिव्यांशी रही l ऊंची कूद बालक वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम स्थान पर कृष्णा शाह, नौगांव से द्वितीय अशुंमान, भटवाड़ी से तृतीय आयुष राणा व बालिका वर्ग में मोरी से प्रथम अर्चना, नौगांव से द्वितीय कुसुम, डुंडा से तृतीय साक्षी रही l गोला फेंक बालक वर्ग में डुण्डा से प्रथम अंशुल, मोरी से द्वितीय अजीत चौहान, भटवाड़ी से तृतीय मोहित व बालिका वर्ग में डुण्डा से प्रथम कंचन, चिन्यालीसौड़ से द्वितीय आयुषी, नौगांव से तृतीय स्थान पर आशिका तथा चक्का फेंक बालक वर्ग में डुण्डा से प्रथम अनुराग, भटवाड़ी से द्वितीय आदर्श रमोला, नौगांव से तृतीय अश्विन व बालिका वर्ग में डुण्डा से प्रथम कंचन, नौगांव से द्वितीय अंशिका, भटवाड़ी से तृतीय हरीशा रही l भाला फेंक बालक वर्ग प्रतियोगिता में डुण्डा से प्रथम आर्यन, भटवाड़ी से द्वितीय आदर्श, नौगांव से तृतीय अश्विन व बालिका वर्ग में डुण्डा से प्रथम अदिति, मोरी से द्वितीय साक्षी, भटवाड़ी से तृतीय स्थान पर लक्ष्मी रही।

 


रिले दौड़ 4x100 मी० बालक वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम स्थान पर अनुराग, रविन्द्र भानु, सागर, ऋषभ व भटवाड़ी से द्वितीय शिवओम राणा, आयुष चौहान, मोहम्मद हमदवेग, अमित अवस्थी तथा मोरी से तृतीय स्थान पर यशवंत कुमार, अभिषेक, अंशुल, अंकित रहे l बालिका वर्ग में भटवाड़ी से प्रथम मुस्कान राणा, परी, स्नेहा, कशिश, पुरोला से द्वितीय स्थान पर अनुप्रिया, प्रेरणा रावत, खुशबु गैरोला, सन्तोषी पंवार, चिन्यालीसौड़ से तृतीय स्थान पर मीनाक्षी, शिल्पा, प्रेरणा, बचेन्द्री रही।


इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, डुंडा संन्दीप राणा, मोरी/पुरोला प्रकाश भण्डारी, नौगांव लोकेंद्र नेगी, चिन्यालीसौड़ मानवेन्द्र राणा, ब्लाक कमांडर धनेश्वर रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, खेल प्रशिक्षक हरीश नौटियाल, आशीष विजल्वाण, दीपक सेमवाल, विनोद राणा, निर्णायक समिति में उत्तम नेगी,  सूरवीर सिंह मार्तोलिया, अजय नौटियाल, दिलप्रीत कौर, किरण नौटियाल, सविता, राकेश कलूड़ा, अमित राणा, महादेव सिंह गुसाईं , विजय सेमवाल, गजेंद्र सिंह राणा, हरदेव सिंह पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

1235