उत्तरकाशी-गुलदार ने युवक पर हमला कर किया घायल युवक को अस्पताल में किया भर्ती, क्षेत्र में गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, October 21, 2022

उत्तरकाशी-गुलदार ने युवक पर हमला कर किया घायल युवक को अस्पताल में किया भर्ती, क्षेत्र में गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल


उत्तरकाशी-गुलदार ने युवक पर हमला कर किया घायल युवक को अस्पताल में किया  भर्ती, क्षेत्र में गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के डुंडा प्रखंड के सिरी गांव में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले में युवक के दोनों हाथों में गहरी चोटे आई हैं। वहीं युवक पर गुलदार के हमले के बाद सिरी गांव के  ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। हमले में घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां  चिकित्सकों द्वारा  युवक का इलाज किया जा रहा है। सिरी गांव में गुलदार ने  युवक पर जब हमला किया तो युवक ने  शोर मचाया,युवक का शोर  सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो गुलदार भाग  निकला। हमले मेंयुवक  के दोनों हाथ और पैर जख्मी हुए हैं। 



बताते चले कि शुक्रवार को सिरी गांव निवासी हरीश नेगी उम्र (21) गांव के पास टरचा नामे तोक की छानियों में पशुओं को चारा पति देने गया था कि  वहां घात लगाए बैठे  गुलदार ने उस हमला कर दिया। युवक का शोर सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो गुलदार वहां से भाग निकला। हमले में हरीश के दोनों हाथ और पैर जख्मी हो गए।ग्राम  प्रधान जीतम रावत ने वन विभाग से गुलदार के आंतक को देखते हुये गांव में पिंजरा लगाने की मांग है। साथ ही घायल युवक को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है। वही मुखेम  वन रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि गांव में वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार गश्त दी जा रही है। युवक को फौरी तौर पर पांच हजार रुपये की मदद दी है।

No comments:

Post a Comment

1235